उत्तराखंड देहरादूनNight Flight Service From Dehradun Pantnagar Airport

गुड न्यूज: उत्तराखंड के दो एयरपोर्ट से अब रात को भी उड़ान भरेंगे विमान

अब रात को भी इन हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, धामी सरकार का प्लान..पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand night flight service: Night Flight Service From Dehradun Pantnagar Airport
Image: Night Flight Service From Dehradun Pantnagar Airport (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के दो जिलों में आपको जल्द ही रात में भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

Night Flight Service From Dehradun Pantnagar Airport

जी हां पंतनगर और देहरादून एयरपोर्ट में कुछ नया देखने को मिलेगा। सीएम धामी ने जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग की व्यवस्था को भी कहा है। उत्तराखंड में हेली सेवाओं का प्रचलन काफ़ी बढ़ गया है। लोग ज़्यादा से ज़्यादा हेली सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में हेली सेवा हादसों को काबू करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार साथ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जौलीग्रांट साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था भी करने लिए कहा है। बीते मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा, चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सबसे पहले तो टिकट की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाई जाए। इसी के साथ पंतनगर में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था के साथ यहां से नियमित हवाई सेवा के प्रयास किए जाएं।