उत्तराखंड ऋषिकेशRishikesh AIIMS Nursing Officer Pratibha death

दुखद: ऋषिकेश में नर्सिंग अफसर प्रतिभा ने की खुदकुशी, 26 साल की उम्र में उठाया खौफनाक कदम

प्रतिभा दिल्ली की रहने वाली थी। वह एम्स में अपनी बहन प्रीति के साथ नर्सिंग अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रही थी।

rishikesh nursing officer death: Rishikesh AIIMS Nursing Officer Pratibha death
Image: Rishikesh AIIMS Nursing Officer Pratibha death (Source: Social Media)

ऋषिकेश: युवाओं में खुदकुशी के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। ताजा मामला ऋषिकेश का है।

Rishikesh AIIMS Nursing Officer Pratibha death

यहां एम्स हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने वाली युवती की शिनाख्त 26 साल की प्रतिभा कुमारी पुत्री विरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई। प्रतिभा दिल्ली की रहने वाली थी। वह एम्स में अपनी बहन प्रीति के साथ नर्सिंग अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रही थी। दोनों बहनें साल 2019 से एम्स में तैनात थीं, लेकिन शुक्रवार को न जाने ऐसा क्या हुआ कि प्रतिभा ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस के मुताबिक बीते दिन प्रीति की नाइट ड्यूटी थी, जबकि प्रतिभा की शुक्रवार को छुट्टी होती है।

ये भी पढ़ें:

ड्यूटी के बाद प्रीति जब आमबाग विस्थापित क्षेत्र स्थित किराए के फ्लैट में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। एक चाबी प्रीति के पास थी। वह ताला खोलकर कमरे में दाखिल हुई तो वहां प्रतिभा को फंदे से लटका देख प्रीति की चीख निकल गई। प्रतिभा ने पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस घटना की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। प्रतिभा ने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।