उत्तराखंड देहरादूनdehradun traffic master plan all detail

देहरादून में ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार: 2 कॉरिडोर, 1 सेमी सर्किल में बंटा शहर..पढ़िए पूरी डिटेल

मास्टर प्लान के तहत शहर को दो कॉरिडोर और एक सेमी सर्किल में बांटा गया है। आप भी पढ़िए देहरादून ट्रैफिक मास्टर प्लान

dehradun Traffic master Plan: dehradun traffic master plan all detail
Image: dehradun traffic master plan all detail (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हर दिन लगने वाला जाम लोगों का दर्द बढ़ा रहा है। कहने को दून को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है

Dehradun traffic master plan all detail

लेकिन हाल ये है कि शहर की मुख्य सड़कें हर वक्त जाम से जूझती रहती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अब परिवहन विभाग ने ट्रैफिक का मास्टर प्लान तैयार किया है। आरटीओ देहरादून का दावा है कि अगर ये प्लान लागू हुआ तो शहर जाम की समस्या से मुक्त हो जाएगा। प्लान के तहत शहर को दो कॉरिडोर और एक सेमी सर्किल में बांटा गया है। मुख्य कॉरिडोर पर ई-बसें चलेंगी। जबकि सेमी सर्किल छोटी ई-बसों या सीएनजी बसों के लिए रिजर्व रहेगा। इन बसों तक पहुंचने के लिए 18 रूटों पर ई-रिक्शा और मैजिक का संचालन किया जाएगा। पूर्व-पश्चिमी कॉरिडोर झाझरा से लेकर रायपुर तक होगा। जबकि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कुठालगेट मसूरी से लेकर क्लेमेंटटाउन तक का एरिया शामिल है।

ये भी पढ़ें:

इसी तरह सेमी सर्किल आईएसबीटी से शुरू होकर हरिद्वार बाईपास, रिस्पना पुल, जोगीवाला, रिंगरोड, रायपुर, कृषाली चौक होते हुए गढ़ी कैंट सप्लाई डिपो से बल्लूपुर चौक तक होगा। तीनों कॉरिडोर के रूटों पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। कुठालगेट, रायपुर, झाझरा और क्लेमेंटटाउन में स्मार्ट पार्किंग जोन बनाए जाएंगे। मास्टर प्लान लागू होने पर बेहद सस्ते किराये में सफर की सुविधा मिलेगी। यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रीपेड कार्ड जारी किए जाएंगे, जो कि एक महीने के लिए वैध होंगे। परिवहन विभाग के अफसरों की ओर से तैयार इस प्लान को मुख्य सचिव एसएस संधु की बैठक में भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य सचिव ने इस पर अमल करने के आदेश दिए हैं। आरटीओ सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक मास्टर प्लान लागू हुआ तो शहर जाम से मुक्त हो जाएगा, लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी।