उत्तराखंड देहरादूनGuideline for tourist going to mussoorie for new year party

उत्तराखंड में कोरोनावायरस: नए साल पर मसूरी जाने वाले ध्यान दें, इस नियम का पालन जरूर करें

कोरोना के बीच मसूरी में सख्‍ती शुरू, क्रिसमस और नए साल में आ रहे सैलानियों के लिए यह नियम अनिवार्य

coronavirus new variant uttarakhand: Guideline for tourist going to mussoorie for new year party
Image: Guideline for tourist going to mussoorie for new year party (Source: Social Media)

देहरादून: देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से सरकार सतर्क हो गई हैं।

Guideline for tourist going to mussoorie

मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। पर्यटन सीजन अपने चरम पर है और अधिक भीड़भाड़ होने के कारण कोरोना फैलने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रशासन ने मसूरी आने वाले यात्रियों के लिए नियम कानूनों की एक फेहरिस्त जारी कर दी है। भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। दो गज की दूरी और हैंड सैनटाइजर के प्रयोग की अपील की है। पर्यटकों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य किया है। खासकर मसूरी में उमड़ रहे पर्यटकों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:

जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी जाने वालों के लिए मास्क अनिवार्य किए जाने का आदेश जारी किया है। मसूरी में सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही दो गज की दूरी और प्रतिष्ठानों में हैंड सैनटाइजर के प्रयोग की भी अपील की गई है। दरअसल मसूरी में क्रिसमस से लेकर नववर्ष की शुरुआत तक मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में भारी संख्या में सैलानी देशभर से पहुंचते हैं।मसूरी में आगामी 26 दिसंबर से होने वाले पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल में भी खासी भीड़ उमड़ती है जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार के खतरा को अवॉयड नहीं किया जा सकता है जिसे देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मसूरी आने वाले यात्रियों और वहां के निवासियों से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।