उत्तराखंड रुड़की2 people of haryana saved Rishabh Pant after accident

उत्तराखंड के ऋषभ को हरियाणा रोडवेज के दो नेकदिल कर्मियों ने बचाया, इन्हें मिलेगा सम्मान

कौन जानता था कि मां को सरप्राइज देने जा रहे पंत पूरी दुनिया में उनके फैंस को चौंका देंगे..जानिए who saved rishabh pant after accident

rishabh pant accident: 2 people of haryana saved Rishabh Pant after accident
Image: 2 people of haryana saved Rishabh Pant after accident (Source: Social Media)

रुड़की: जरा समझने की कोशिश कीजिए कि आखिर ऋषभ पंत के साथ क्या हुआ था? पंत अपनी मर्सडीज पर सवार होकर अपने घर रूड़की जा रहे थे।

2 people of haryana saved Rishabh Pant after accident

मां से नए साल पर मिलना था, इसलिए पंत ने सोचा कि क्यों ना सीधे घर पहुंचकर मां को चौंकाया जाए। लेकिन कौन जानता था कि मां को सरप्राइज देने जा रहे पंत पूरी दुनिया में उनके फैंस को चौंका देंगे। तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराती है, हवा में उछती है और सड़क के दूसरी तरफ पलट जाती है। अचानक कार आग के गोले में तब्दील हो जाती है। इसके बाद जो हुआ, वो शर्मनाक भी था और इंसानियत की मिसाल भी…सच बताएं तो कुछ लोगों के बारे में बताते हुए हमें भी शर्म महसूस हो रही है। ऋषभ की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त कार में 4 लाख रुपये थे। एक्सीडेंट के बाद सारे रुपये सड़क पर बिखर गए। ऋषभ भी सड़क पर पड़े-पड़े तड़प रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोग मदद के बजाय रुपये उठाने लगे।कुछ लोग मदद करने के बजाय ऋषभ का वीडियो बनाने लगे

ये भी पढ़ें:

लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन इन लोगों ने ऋषभ की मदद करने के बजाय वीडियो बनाने लगे। मतलबपरस्ती के इस दौर में जब मन निराशा हो उठता है, तभी कुछ ऐसी कहानियां सुनने को मिल जाती हैं, जो इंसानियत पर हमारा भरोसा फिर से कायम कर देती हैं। ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल थे। समय पर इलाज न मिलता तो ऋषभ की जान पर बन आती। तभी दो युवक मसीहा बनकर सामने आए और ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान पाई। जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ तत्काल पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार और परिचालक ने कार हादसा देख 112 नबर पर फोन किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत Rishabh Pant को भेजा और उनकी मां को सूचना दी। अगर हरियाणा रोडवेज के ये दो कर्मचारी न होते, तो शायद हादसे का अंजाम कुछ और ही होता।