उत्तराखंड उत्तरकाशीDalit youth beaten up by upper caste youths in Uttarkashi

गढ़वाल: मंदिर में घुसा दलित युवक..5 लड़कों ने बुरी तरह पीटा, कोयले से दागा, कपड़े फाड़ दिए

शर्मनाक: उत्तरकाशी में चल रहा है जबरदस्त जातिवाद, मंदिर में एंट्री करने पर 5 युवकों ने दलित युवक को कोयले से दागा, पिता के सामने पीटते हुए फाड़ दिए कपड़े

uttarkashi dalit yuvak pitayi: Dalit youth beaten up by upper caste youths in Uttarkashi
Image: Dalit youth beaten up by upper caste youths in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बैनोल से शर्मनाक खबर सामने आ रही है।

Dalit youth beaten up by upper caste youths in Uttarkashi

यहां मंदिर में प्रवेश करने पर गांव के ही अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई करने व कोयले से दागने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ सवर्ण युवाओं ने अनुसूचित जाति के युवक को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाए रखा। लड़के का कसूर केवल इतना था कि उसने मंदिर में प्रवेश कर लिया था। उसे लकड़ी के जलते कोयले से दागा गया और बीच-बचाव करने आए युवक के पिता के सामने ही उसके कपड़े फाड़ दिए व नंगा कर पीटा। गंभीर घायल युवक को मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में उपचार दिया गया। वहीं, इस मामले में मोरी थाना पुलिस ने बैनोल गांव के पांच युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवक के हाथ, पीठ और कूल्हे में कोयले से दागने के घाव हैं। स्वजन उपचार के लिए युवक को देहरादून ले गए हैं। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 180 किमी दूर मोरी थाना क्षेत्र के बैनोल गांव निवासी अनुसूचित जाति के आयुष पुत्र अतर लाल ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया कि नौ जनवरी की शाम को उसने गांव के निकट सालरा स्थित कौंल महाराज (शिव मंदिर) के मंदिर में प्रवेश किया। तभी उसके प्रवेश करने से सवर्ण जाति के कुछ युवाओं को बुरा लग गया और उन्होंने मंदिर का गेट बंद कर दिया।युवकों ने आयुष के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसकी पिटाई की। आरोप है कि नशे की हालत में युवकों ने उसे जलते हुए अंगारों (कोयला) से दागा। जैसे आयुष के पिता अतर लाल पत्नी के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे उन्होंने युवाओं से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई और इसी दौरान आसपास के अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। परंतु, आरोपित युवक केवल यहीं ही नहीं रुके और पिता के सामने ही बेटे को पीटते रहे और कपड़े फाड़ कर नग्न कर डाला। वहीं बुरी तरह से घायल होने पर आयुष बेहोश हो गया। बीते मंगलवार की दोपहर बाद आयुष के पिता अपने घायल बेटे आयुष को लेकर मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। फिर बुधवार को वह घायल बेटे को लेकर मोरी थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई करने के मामले में पांच आरोपित युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एससी एक्ट, बंधक बनाने, मारपीट सहित जान से मारने की कोशिश करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।