देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट मीटिंग समाप्त हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया की जोशीमठ में आपदा क़ो लेकर फैसले हुए हैं गहन विचार विमर्श हुआ। आईए आप भी जानिए कि क्या क्या फैसले लिए गए हैं।
uttarakhand cabinet meeting decision 13 january
1- लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। बस का किराया भी नहीं देना होगा
2- अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानून, नकल कराने वालों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। बताया गया है कि अगली बैठक में देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा
3- मीटिंग में जोशीमठ क़ो लेकर फैसले हुए हैं। फौरी राहत के लिए सरकार ने 45 करोड़ रुपये अनुमोदित किए।
4- अब 5 चिह्नित जगहों पर लोगों क़ो विस्थापित किया जाएगा। जिसमें पीपलकोटि, ढाक प्रमुख हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
5- जोशीमठ आपदा वालों क़ो किराया सरकार ने 5 हजार करने का फैसला किया हैं। पहले 4 हजार दें रहें थे
6- राहत शिविरो में अधिकतम 950 रूपए ही लें सकता हैं। खाने के लिए 450 रूपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा।
7- 1 सप्ताह के अंदर केंद्र से पैकेज की मांग का मसौदा तैयार होगा। मनरेगा की दर पर लोगों क़ो मदद दी जाएगी।
8- 15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे। इसके अलावा आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे
9- बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़
10- सहकारी विभाग से अगर पैसा लोन लिया हैं तो 1 साल किश्त नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी