हरिद्वार: उत्तराखंड में जमीन के नाम पर बड़े बड़े खेल हो रहे हैं। अब यहां एक महंत ने जमीन बेचने के नाम पर 40 लाख रुपये का हेर-फेर कर दिया। जी हां ये खबर हरिद्वार है।
Mahant arrested for fraud in land selling in Haridwar
यहां पुलिस ने एक महंत सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महंत ने जमीन बेचने के नाम पर होटल कारोबारी से 40 लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। होटल कारोबारी का नाम सनी कपूर बताया गया है। सनी ने पिछले दिनों ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि हरिद्वार के ऊंचा पुल स्थित एक जमीन को बेचने की बात हुई थी। जमीन बेचने के नाम पर महंत बालक नाथ ने सनी से 40 लाख रुपये लिए। बाद में पता चला कि जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जांच में ये भी पता चला कि महंत बालकनाथ ने फर्जी तरीके से खुद को जमीन का मालिक बताते हुए सौदा तय किया, जबकि महंत बालकनाथ को जमीन बेचने का कोई अधिकार ही नहीं है। महंत द्वारा होटल कारोबारी से 40 लाख रुपए हड़प लिए गए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि फरार चल रहे महंत बालकनाथ और ज्ञान चंद तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।