उत्तराखंड पिथौरागढ़Glass bridge to be built in Munsyari

Munsyari Glass bridge: सवा करोड़ की लागत से बन रहा है कांच का पुल, अनूठे रोमांच के लिए तैयार रहिए

Glass bridge to be built in Munsyari मुनस्यारी में महसूस कर सकेंगे थ्रिल, इस साल बनकर तैयार हो जाएगा ग्लास ब्रिज

uttarakhand munsyari glass bridge : Glass bridge to be built in Munsyari
Image: Glass bridge to be built in Munsyari (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कुछ ही दिनों में मुनस्यारी आने वाले पर्यटकों को ग्लास ब्रिज की एक अनोखी सौगात मिलने वाली है।

Glass bridge to be built in Munsyari

उत्‍तराखंड के कुमाऊं मंडल के पहले ग्लास ब्रिज (शीशा पुल) का कार्य सीमांत पिथौरागढ़ जिले में शुरू हो गया है। मिनी कश्‍मीर के नाम से प्रसिद्ध मुनस्‍यारी की सुंदरता को अब पर्यटक आसमान से भी निहार सकेंगे।सवा करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस पुल पर चलने से अलग थ्रिल महसूस होगा। पर्यटन क्षेत्र में पिथौरागढ़ जिले के लिए यह इस साल की बड़ी सौगात होगी जिससे पर्यटन व साफा होगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे। दरअसल दुनिया भर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ग्लास ब्रिज बनाए जा रहे हैं। वियतनाम और चीन ने दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे ग्लास ब्रिज तैयार किए हैं। अब पिथौरागढ़ जिले में भी ऐसा ही ब्रिज तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

मुनस्यारी तहसील के बिर्थी में बनने वाला यह ग्लास ब्रिज अनूठा होगा। पुल की ऊंचाई 23 फीट होगी। बिर्थी फाल देखने के लिए आने वाले पर्यटक पुल पर खड़े होकर पारदर्शी शीशे पर चलते हुए झरने को निहार सकेंगे।ग्रामीण निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है।दिसंबर 2023 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह ग्लास ब्रिज जिले का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा और पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। कुल मिला कर जिले में Musyari Glass Bridge के बन जाने से ना केवल पर्यटन में इजाफा होगा बल्कि लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।