उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand house map online process

Uttarakhand में छोटे प्लॉट पर घर बनाना हुआ बेहद आसान, सरकार ने दी बड़ी राहत

अभी तक प्रदेश में घर बनाने के लिए प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का प्रावधान है। अब पढ़िए Uttarakhand house map online process

uttarakhand house map online all detail: Uttarakhand house map online process
Image: Uttarakhand house map online process (Source: Social Media)

देहरादून: अगर आप भी उत्तराखंड में छोटे साइज के प्लॉट पर मकान बनाने का सोच रहे हैं अब आपके लिए रास्ता आसान हो गया है।

Uttarakhand house map online

आवास विभाग ने 90 गज तक के प्लॉट के लिए ऐसे 192 नक्शे तैयार कर लिए हैं, जिनमें से कोई भी नक्शा चुनकर आप अपना घर बना सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल अभी तक प्रदेश में घर बनाने के लिए प्राधिकरण से नक्शा पास कराने का प्रावधान है। मगर पिछले दिनों आवास विभाग ने 40 ऐसे नक्शे जारी किए थे जो कि पूर्व से स्वीकृत थे। इन नक्शों में भी हर प्लॉट के आकार के हिसाब से चुनाव करने में लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही थी। अब आवास विभाग ने ऐसे 192 नक्शे ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand house map online process

आप अपने प्लॉट के साइज के हिसाब से इनमें से नक्शों का चुनाव कर इसे खुद ही पास करा सकते हैं। इसकी फीस भी ऑनलाइन जमा हो जाएगी, जिसके बाद सीधे घर बनाने का काम शुरू करना है। अपर आवास आयुक्त पीसी दुम्का ने बताया कि लोग बेहद आसानी से नक्शे पास कर सकेंगे। 90 गज तक के प्लॉट का नक्शा पास कराने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। यहां से सीधे अपनी पसंद का नक्शा चुनें और वह पास करें। इसके बाद न तो आर्किटेक्ट के पास जाने का झंझट और न ही प्राधिकरण में चक्कर काटने की जरूरत है।सीएससी इसके लिए मात्र 50 रुपये शुल्क लेगा। शुल्क भी यहीं से जमा होगा और सीएससी के माध्यम से ही नक्शा मिल जाएगा।