उत्तराखंड देहरादूनDehradun DIT students car skids in Mussoorie snow

Mussoorie snowfall: मसूरी जाने वाले सावधान! बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार..DIT के छात्रों की हालत गंभीर

अगर आप बर्फबारी Mussoorie Snowfall का नजारा देखने के लिए मसूरी जा रहे हैं, तो जरा संभलकर वाहन चलाएं। यहां Dehradun DIT के छात्रों की कार गहरी खाई में गिर गई

mussoorie snow car skid dit students: Dehradun DIT students car skids in Mussoorie snow
Image: Dehradun DIT students car skids in Mussoorie snow (Source: Social Media)

देहरादून: अगर आप बर्फबारी का नजारा देखने के लिए मसूरी या धनौल्टी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

Dehradun DIT students car skids in Mussoorie

दरअसल मसूरी धनौल्टी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है। पर्यटक इन जगहों का रूख कर रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि वाहन चलाते वक्त जरा सावधानी बरतें। ताजा मामला देख लीजिए। देहरादून डीआईटी के छात्र मसूरी में बर्फबारी का नजारा देखने गए थे लेकिन कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बर्फीले रास्ते में फिसलकर कार खाई में जा गिरी। हादसे में 3 छात्र कार के अंदर फंसकर घायल हो गए। लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों युवकों को बाहर निकाला। एक छात्र की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कार के दरवाजे तोड़कर युवकों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि सुबह के समय डीआईटी देहरादून के छात्र मसूरी में बर्फबारी देखने के लिए गए थे। इसके बाद वो सभई लोग धनौल्टी रोड की तरफ चले गए। अचानक मोड़ पर उनकी कार बर्फ में अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर एक युवक की हालत गंभीर थी। इसे देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना युवकों के परिजनों और डीआईटी के प्रशासन को दे दी गई है।