उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri Garhwal police arrested thug from Taminadu

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गजब कर दिया, 2800 किलोमीटर दूर जाकर वॉन्टेड ठगों को दबोचा

Pauri Garhwal police ने करोड़ों की ठगी करने वाले शख्स को 2800 किलोमीटर दूर तमिलनाडु जाकर दबोचा

Independence day 2024 Uttarakhand
pauri garhwal police: Pauri Garhwal police arrested thug from Taminadu
Image: Pauri Garhwal police arrested thug from Taminadu (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल पुलिस के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। पुलिस ने आभूषणों को चमकाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले को तमिलनाडू से गिरफ्तार कर लिया है।

Pauri police arrested thug from Taminadu

लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले जयंती टेडर्स को पुलिस ने तमिलनाडू से गिरफ्तार कर लिया है जबकि रिखणीखाल क्षेत्र में ग्रामीणों के आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले को पौड़ी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर ठग ग्रामीणों से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी करते थे। इनके खिलाफ पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दौरान झारखंड के दो युवकों को तो गिरफ्तार किया था. लेकिन उनका एक साथी फरार चल चल रहा था।पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस कई बार कई जगह दबिश दे रही थी, लेकिन वह अपना ठिकाना समय-समय पर बदल रहा था, जिससे पुलिस को शातिर ठग को पकड़ने के लिए खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था।।काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने ठग को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पौड़ी गढ़वाल पुलिस के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।