उत्तराखंड बागेश्वरMother misbehaved with daughter in Bageshwar Kapkot

उत्तराखंड में बेटी की दुश्मन बनी मां: स्कूल छुड़वाया, कमरे में कैद किया..खाने में दिए सिर्फ कुरकुरे

Mother misbehaved with daughter in Bageshwar मानसिक रूप से बीमार मां ने बेटी को कमरे में किया बंद, खाने के नाम पर देती थी चिप्स कुरकुरे

bageshwar mother daughter misbehave: Mother misbehaved with daughter in Bageshwar Kapkot
Image: Mother misbehaved with daughter in Bageshwar Kapkot (Source: Social Media)

बागेश्वर: बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडलखेत से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है।

Mother misbehaved with daughter in Bageshwar

यहां पर एक कलयुगी मां द्वारा अपनी बेटी के साथ में जानवरों से भी बदतर व्यवहार किए जाने की खबर सामने आई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ्य मां ने बेटी को लंबे समय से कमरे में कैद किया है। वह उसे बाहर नहीं जाने देती है। और तो और उसे कमरे में बंद कर भूखी प्यासी रखती है। इस बात की जानकारी सीडब्लूसी अध्यक्ष और सनातन सेवा समिति को मिली। उन्होंने भूखी-प्यासी बेटी को जिला अस्पताल भर्ती किया है। उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर उसे स्वजनों को सौंपा जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

चाइल्ड वैलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने बताया कि उन्हें बीते मंगलवार को जानकारी मिली की मंडलखेत निवासी रीता उपाध्यक्ष मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। लंबे वक्त पहले उनके पति का निधन हो चुका है। उसने अपनी 18 वर्ष की बेटी तनुजा को लंबे समय से कमरे में कैद किया हुआ था। उन्होंने 11 वीं के बाद उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी। बेटी को वह बाहर नहीं आने देती थी। कमरे के अंदर ही कुरकुरे आदि देती थी। भरपेट भोजन भी उसे नहीं मिलता था। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पुलिस प्रशासन और सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बेटी को कलयुगी मां के चंगुल से मुक्त कराकर उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। उपचार के बाद उसे स्वस्थ्य होने पर स्वजनों को सौंपा जाएगा।