उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarakhand kedarkantha trek distance temperature all details

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रैक में से एक है Kedarkantha, देशभर के ट्रैकर्स की पहली पसंद बना

kedarkantha trek distance temperature all details केदारकांठा से सूर्योदय का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। कैंपिंग स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं। देखिए तस्वीरें

kedarkantha trek: Uttarakhand kedarkantha trek distance temperature all details
Image: Uttarakhand kedarkantha trek distance temperature all details (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में हर ओर जन्नत जैसे नजारे दिख रहे हैं। ट्रैकिंग के लिए आने वाले लोगों की तो मानों मुंहमांगी मुराद पूरी हो गई है।

kedarkantha trek distance temperature all details

पर्यटक उत्तरकाशी पहुंचकर केदारकांठा , दयारा, डोडीताल और गंगोत्री की सैर पर निकल रहे हैं। उत्तरकाशी की वादियां देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हैं। खासकर केदारकांठा को लेकर पर्यटकों में खूब उत्साह दिख रहा है। केदारकांठा 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर है। आगे देखिए तस्वीरें और पढ़िए पूरी डिटेल

  • Uttarakhand kedarkantha trek

    Uttarakhand kedarkantha trek
    1/ 4

    यहां पहुंचकर पर्यटक स्वर्गारोहिणी, बंदरपूछ, व्हाइट माउंटेन, कालानाग, गरूण गंगा और गंगोत्री रेंज की चोटियों को निहार सकते हैं। यहां से सूर्योदय का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। आगे पढ़िए

  • How to reach kedarkantha trek

    How to reach kedarkantha trek
    2/ 4

    नचिकेता ताल, हरूंता बुग्याल, दयारा और डोडीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अगर आप भी केदारकांठा की यात्रा पर आना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तरकाशी पहुंचना होगा।

  • kedarkantha trek distance

    kedarkantha trek distance
    3/ 4

    यहां से सांकरी पहुंचने के बाद केदारकांठा के लिए निकल सकते हैं। सांकरी से चार किलोमीटर दूरी पर जूड़ाताल है, वहां से तालखेत्रा और फिर केदारकांठा टॉप की दूरी तय की जा सकती है। पर्यटक यहां कैंपिंग और स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं।

  • Uttarakhand kedarkantha trek weather

    Uttarakhand kedarkantha trek weather
    4/ 4

    प्रकृति की सुदंरता के साथ ही हिमालयी जीव-जंतुओं को निहार सकते हैं। जो पर्यटक शांति और एकांत चाहते हैं, उनके लिए केदारकांठा एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप बेहद कम बजट में कैंपिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।