उत्तराखंड देहरादूनProtest of unemployed youth in Uttarakhand all photos

देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऋषिकेश, उत्तरकाशी..सड़कों पर उतरे युवा..देखिए तस्वीरें

Uttarakhand Unemployed Youth Protest देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऋषिकेश..जहां देखिए वहां युवा सड़कों पर उतर आया है। देखिए तस्वीरें

uttarakhand unemployed yout protest: Protest of unemployed youth in Uttarakhand all photos
Image: Protest of unemployed youth in Uttarakhand all photos (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में धांधली को लेकर जगह जगह युवाओं का प्रदर्शन जारी है।

Uttarakhand Unemployed Youth Protest

हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो वहीं राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला। बुधवार और गुरुवार को प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ पुलिस ने बर्बरता की। ये सभी युवा भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के चलते सड़कों पर उतरे थे। उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। ऋषिकेश में हाथों में गुलाब लेकर युवाओं ने मौन जुलूस निकाला। वहीं ऋषिकेश में भी प्रशासन की ओर से दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। आगे देखिए तस्वीरें

  • Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 01

    Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 01
    1/ 4

    मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया था। जिस पर पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं। पुलिस के लाठीचार्ज में कई युवा घायल हुए हैं।

  • Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 02

    Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 02
    2/ 4

    बेरोजगार युवाओं ने आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अनुसार, शुक्रवार को बेरोजगार और उनके अभिभावकों के देहरादून में इकट्ठा होने की संभावना है।

  • Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 03

    Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 03
    3/ 4

    लिहाजा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन देहरादून में धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस परिधि में लाठी, डंडे, बंदूक, हॉकी स्टिक, तलवार आदि नहीं ला सकता है।

  • Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 04

    Uttarakhand Unemployed Youth Protest pic 04
    4/ 4

    उधर, देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में युवाओं ने गीता पाठ शुरू कर दिया है। वहीं युवा कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया।