उत्तराखंड रुद्रप्रयागImportant rules for Uttarakhand Char Dham Yatra

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्री ध्यान दें, 2 मिनट में पढ़ लीजिए जरूरी नियम

Important rules for Uttarakhand Char Dham Yatra ग्रीन और ट्रिप कार्ड से सीधे जा सकेंगे चारधाम यात्रा पर, पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर

Independence day 2024 Uttarakhand
uttarakhand char dham yatra rules: Important rules for Uttarakhand Char Dham Yatra
Image: Important rules for Uttarakhand Char Dham Yatra (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा कुछ ही महीनों के बाद शुरू होने वाली है। सरकार, शासन के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Important rules for Uttarakhand Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए परिवहन विभाग सभी तैयारियां करके रख रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने वाहन से चार धाम जाने की सोच रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़िए क्योंकि इससे चार धाम की यात्रा और भी आसान हो जाएगी और आपके वाहन को भी इसमें कोई भी रोक कर चेक नहीं करेगा। इससे वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड जारी होने के साथ ही वाहन के शीशे पर स्टीकर लगाए जाएंगे और यात्रा वाहनों की पहचान करना आसान होगा। इसके लिए देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार और रुड़की में काउंटर खोलने के साथ ही तमाम व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी व परिवहन विभाग के आरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश, हरिद्वार में ग्रीन कार्ड बनाने के साथ तमाम कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद वाहन संचालक तीर्थयात्रियों को लेकर सीधे यात्रा पर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों को जगह-जगह जांच के नाम पर रोके जाने से न सिर्फ तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें होती हैं, बल्कि उनका समय भी खराब होता है। आरटीओ (प्रशासन) शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने वाली बसों के लिए हर यात्रा के लिए अलग रंग के स्टीकर जारी किए जाएंगे। इन्हीं के जरिये इस बात की जानकारी मिलेगी कि संबंधित वाहन कितनी बार चारधाम यात्रा पर जा चुका है। ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के लिए पंजीकरण बेहद आसानी से किया जा सके। इसके लिए आरटीओ देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। जहां पंजीकरण से लेकर चारधाम यात्रा Uttarakhand Char Dham Yatra से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी।