रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में देह व्यापार तेजी से अपने पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है।
Two girls arrested in roorkee
यहां आए दिन पुलिस देह व्यापार से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है। अब रुड़की में देह व्यापार का एक और मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने दो युवतियों को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने देह व्यापार के शक में दोनों युवतियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हिरासत में ली गई युवतियों के पास से दो बैग भी बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस लंबे वक्त से इनकी तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें:
आपको बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन इलाके में पिछले कुछ दिनों से कुछ युवतियां संदिग्ध हालत में घूम रही हैं और पुलिस को लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से कई बार इस पर एक्शन लेने की मांग की। हाल ही में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि रुड़की टॉकीज के पास कुछ युवतियां संदिग्ध हालत में घूम रही हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवतियों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके से भागने वाली युवतियों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आईं। उनमें से दो युवतियों को महिला कॉन्स्टेबलों ने पकड़ लिया। पकड़ी गई दो युवतियों के पास से पुलिस को दो बैग मिले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।