उत्तराखंड चमोलीuttarakhand char dham yatra bus fare increase

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री ध्यान दें, किराया बढ़ गया है..आप भी बजट बढ़ा लीजिए

char dham yatra bus fare increase चारधाम यात्रा: यात्री बसों के किराए में हुई 5 प्रतिशत बढ़ोतरी

uttarakhand char dham yatra 2023: uttarakhand char dham yatra bus fare increase
Image: uttarakhand char dham yatra bus fare increase (Source: Social Media)

चमोली: अगर आप भी इस वर्ष चार धाम यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ज़रा अपना बजट बढ़ा लीजिए। इस वर्ष बस किराए को लेकर महंगी होने जा रही है।

Char dham yatra bus fare increase

ऐसे में आप अपनी जेब ढीली किए बगैर यात्रा नहीं कर पाएंगे। दरअसल पेट्रोल और डीजल के दामों में खूब बढ़ोतरी हुई है जिसका असर सड़क परिवहन पर पड़ा है। हेली सेवाओं के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में तमाम कंपनियों ने वर्तमान हालात, महंगाई टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने इस वर्ष से यात्रा किराया पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है। रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि सभी कंपनियों के इस प्रस्ताव पर सहमति के बाद उसे परिवहन सचिव को भेजा जा रहा है।