उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani Dharchula Helicopter Service

हल्द्वानी से धारचूला..15 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, 2 मिनट में पढ़िए ये गुड न्यूज

Haldwani Dharchula Helicopter Service राज्य सरकार हल्द्वानी-धारचूला रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। इससे 15 घंटे का सफर 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।

haldwani dharchula helicopter: Haldwani Dharchula Helicopter Service
Image: Haldwani Dharchula Helicopter Service (Source: Social Media)

हल्द्वानी: प्रदेश में हवाई सेवाओं का नया अध्याय शुरू होने वाला है। उत्तराखंड के सीमांत शहर धारचूला के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है।

Haldwani Dharchula Helicopter Service

हल्द्वानी से धारचूला के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। हेरिटेज एविएशन कंपनी को इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी हेलीपैड का विजट कर चुकी है। इस महीने के आखिर तक धारचूला हेली सेवा से जुड़ जाएगा। इससे लोगों का सफर आसान होगा, जो सफर घंटों में तय होता है, वो मिनटों में तय हो सकेगा। हेलीकॉप्टर हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड से एक दिन में दो चक्कर लगाएगा। रात को हेलीकॉप्टर गौलापार स्थिति हैलीपेड पर ही पार्क रहेगा। इसके लिए अलग हेलीपैड बना दिया गया है। हेलीकॉप्टर का किराया न्यूनतम रखा जाएगा, ताकि आम आदमी भी सफर कर सके। हल्द्वानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आने वाले लोगों को भी हेली सेवा शुरू होने से काफी सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

Haldwani Dharchula Helicopter Detail

हल्द्वानी से धारचूला की दूरी सड़क मार्ग से 335.5 किलोमीटर है। बस से धारचूला पहुंचने में 15 घंटे लग जाते हैं। पहाड़ी इलाकों में सड़कों की हालत आपको पता ही है, जाम लगा तो समयावधि और बढ़ जाती है। अब राज्य सरकार इस रूट पर हेली सेवा शुरू करने जा रही है। इससे 15 घंटे का सफर 40 मिनट में तय किया जा सकेगा। हेली सेवा शुरू होने से धारचूला से सटे मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और सीमा पार नेपाल तक जाने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। देहरादून से हल्द्वानी, हल्द्वानी से पंतनगर तथा पंतनगर से पिथौरागढ़ तक जाने वाला हेलीकॉप्टर हफ्ते में एक दिन अल्मोड़ा भी जाने लगा है। जो यात्री हेली सेवा से अल्मोड़ा पहुंचाना चाहते हों, वह शुक्रवार को हल्द्वानी से सीधे अल्मोड़ा जा सकते हैं।