बागेश्वर: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake in Bageshwar 20 February
जी हां इस बार खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। बागेश्वर में भूकंप सोमवार सुबह 04 बजकर 49 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि 13 जनवरी की रात भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। धरती हिलते ही लोग बुरी तरह डर गए और कड़ाके की ठंड के बावजूद घरों से बाहर निकल आए थे। कई लोगों ने तो डरकर पूरी रात घर के बाहर ही बिताई थी।
ये भी पढ़ें:
Earthquake in Uttarakhand
पिछले महीने भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। उत्तराखंड आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां लंबे वक्त से भूकंप की घटनाएं हो रही हैं। राज्य में पूर्व में आए बड़ी तीव्रता के भूकंप की बात करें तो 1999 में चमोली में आए भूकंप का मैग्नीट्यूड 6.8, 1991 में उत्तरकाशी में 6.6 और 1980 में धारचूला में 6.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप आ चुके हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में उत्तराखंड में 6 से 7 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है, और ये पांच से दस साल के भीतर हो सकता है।