उत्तराखंड रुद्रप्रयागRudraprayag Shubham kala Made Drone fitted with Gun and Bomb Dropper

रुद्रप्रयाग के शुभम का बेमिसाल आविष्कार है फाइटर ड्रोन, इसमेंं गन के साथ लगे हैं बम ड्राॅपर

Rudraprayag Shubham kala Drone रुद्रप्रयाग के शुभम काला अबतक आठ ड्रोन बना चुके हैं। अब उत्तराखंड के 12वीं के छात्र शुभम काला का यह प्रोजेक्ट भी आकार लेने लगा है।

rudraprayag shubham kala drone: Rudraprayag Shubham kala Made Drone fitted with Gun and Bomb Dropper
Image: Rudraprayag Shubham kala Made Drone fitted with Gun and Bomb Dropper (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के होनहार बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।

Rudraprayag Shubham kala Made Drone

अपनी काबिलियत से सफलता के नए नए मुकाम हासिल करने वालों की फेहरिस्त में रुद्रप्रयाग शुभम काला ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। 8 किलोमीटर ऊपर उड़ने वाला, ऐसा ड्रोन जिसमें गन पॉइंट लगा होगा, ड्रॉपर लगे होंगे, जिससे दुश्मन थर थर कांपेंगे, वो ड्रोन संभव करेंगे रुद्रप्रयाग के होनहार छात्र शुभम काला। वे ऐसा ड्रोन बना रहे हैं जो दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर देगा। इसमें गन प्वाइंट के साथ ही बम ड्राॅपर भी लगे होंगे। यह उड़ते हुए ही हमला कर सकेगा। कैमरे लगे होने के कारण मोबाइल या कंप्यूटर से इसकी निगरानी हो सकेगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा तक होगी। रुद्रप्रयाग के होनहार छात्र शुभम काला को नौंवी कक्षा से ही ड्रोन बनाने का जुनून सवार है और उन्होंने अपना पहला ड्रोन नौवीं कक्षा में बेहद कम उम्र में बनाया था। उड़ान के दौरान प्लास्टिक से बने ड्रोन के कुछ उपकरण जल गए थे। फिर उन्होंने ड्रोन को नए डिजायन के साथ अपडेट किया। और आखिरकार शुभम का यह मॉडल राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चुना गया है। शुभम ने बताया कि ड्रोन दो माह में तैयार हो जाएगा। शुभम को ड्रोन बनाने में 2.10 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। वहीं प्रशासन ने 50 हजार इस काम के लिए दिए हैं। शुभम ने ड्रोन के लिए बंगलूरू, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से आधुनिक उपकरण मंगवाए हैं। वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ड्रोन को पूरा करने के लिए वह हरसंभव सहयोग करेगा।