उत्तराखंड देहरादूनLiquor smuggling in secret cabin of car in Dehradun

देहरादून में तस्कर की चालाकी देखकर दंग रह गए लोग, कार के गुप्त केबिन से निकली 23 पेटी शराब

आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसी कार को जब्त किया है, जिसमें चालाकी से केबिन बनाकर शराब छिपाने की व्यवस्था बनाई गई थी।

Dehradun Car Secret Cabin Wine: Liquor smuggling in secret cabin of car in Dehradun
Image: Liquor smuggling in secret cabin of car in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में शराब तस्कर भी अब तस्करी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। अब देहरादून में ही देख लीजिए।

Liquor smuggling in secret cabin of car in Dehradun

आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसी कार को जब्त किया है, जिसमें चालाकी से केबिन बनाकर शराब छिपाने की व्यवस्था बनाई गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस केबिन से आबकारी विभाग की टीम ने 23 पेटी शराब जब्त की है। शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि नेहरू कॉलोनी में एक कार के अंदर शराब छुपा कर रखी गई है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कार में सवार एक युवक आबकारी विभाग की टीम को देखकर डर गया। कार की तलाशी लेने के बावजूद कार के अंदर शराब दिखाई नहीं दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसके बाद आबकारी विभाग की निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने युवक से दोबारा पूछताछ की। इसके बाद उसने एक गुप्त केबिन होने की जानकारी दी। कार के अंदर गुप्त केबिन देखकर आबकारी विभाग की टीम दंग रह गई। कार के अंदर सीट के बीच में एक खास तरह का केबिन बनाया गया था और उसके अंदर शराब छिपाई गई थी। तलाशी लेने पर 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। तुरंत ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी विभाग की निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि युवक अक्षय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। शराब चंडीगढ़ ब्रांड की मिली है। मामले में अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है।