उत्तराखंड ऋषिकेशSwitzerland Groom Indian Bride Marriage in Rishikesh

स्विट्जरलैंड का दूल्हा, भारत की दुल्हन..ऋषिकेश में हुआ शुभ विवाह

स्विट्जरलैंड के वसिली व गोरखपुर की एकता: गंगा तट पर रचाया विवाह.. दोनों ने ऋषिकेश में बिना किसी दिखावे के शादी संपन्न की।

rishikesh Switzerland gorakhpur wedding : Switzerland Groom Indian Bride Marriage in Rishikesh
Image: Switzerland Groom Indian Bride Marriage in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: शुभ काम की शुरुआत जितनी सुंदर और सरल हो, उतनी ही जीवन में खुशियां बरकरार रहती हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है वसीली और एकता की कहानी।

Switzerland Groom Indian Bride Marriage in Rishikesh

दोनों ने ऋषिकेश में बिना किसी दिखावे के शादी संपन्न की। जहां एक ओर डेस्टिनेशन वेडिंग्स का क्रेज बढ़ा है, दूसरी तरह विदेशी लोगों का भारतीय कल्चर की तरफ मोह भी बढ़ा है। अब पेरिस में अनुसंधान के दौरान स्विट्जरलैंड निवासी वसिली और गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी एकता मिले। यहां से शुरू दोस्ती के बाद दोनों ने जिंदगीभर साथ रहने का फैसला लिया

ये भी पढ़ें:

दोनों ने शादी करने के लिए कोई फॉरेन डेस्टिनेशन न चुनकर ऋषिकेश में गंगा तट पर वैदिक रीति-रिवाज से सात फेरे लेने का निर्णय लिया। गोरखपुर निवासी एकता पांच वर्ष पूर्व फिजिक्स अनुसंधान करने के लिए पेरिस गई थी। जहां उसकी मुलाकात स्विटजरलैंड निवासी रिसर्च स्कालर वसिली से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वसिली ने एकता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद एकता ने वसिली से विवाह का फैसला लिया।दोनों ने सरल तरह से शादी करने का निर्णय लिया और गंगा तट पर एक दूसरे के हो गए। शुक्रवार को विधि-विधान के साथ दोनों ने गंगा तट पर अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे गले में वरमाला डालकर सात जन्म तक संग रहने की कसमें खाई।