उत्तराखंड देहरादूनBrake failure of roadways bus coming from Mussoorie to Dehradun

देहरादून के लिए चली थी रोडवज, पहाड़ में हुए ब्रेक फेल, किस्मत से बची 35 लोगों की जान

हादसे के बाद बस में चीख- पुकार मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

mussoorie dehradun bus break fail: Brake failure of roadways bus coming from Mussoorie to Dehradun
Image: Brake failure of roadways bus coming from Mussoorie to Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

Mussoorie to dehradun bus brake failure

आज मसूरी से देहरादून के लिए निकली रोडवज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। जिस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और सड़क की एक ओर चट्टान पर बस जा टकराई। हादसे के बाद बस में चीख- पुकार मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस में सवार कुल 35 यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस बीच बस के चालक मोहम्मद आमिर ने सूझबूझ का परिचय दिया। ढलान में बस चलने के बावजूद उसने बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए साइड दीवार से टकरा दिया। जिससे बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। यह हादसा मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी गलर्स स्कूल के निकट एक मोड़ पर हुआ। चालक का कहना है कि जब बस लेकर वह चला था, तब कोई तकनीकी दिक्कत नहीं थी। मगर बस अड्डे से करीब तीन सौ मीटर आगे कुछ दिक्कत आई और ब्रेक फेल हो गए। बस में सवार चालक-परिचालक सहित तमाम यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।