देहरादून: देहरादून हवाई अड्डे पर 26 मार्च से तीन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
Dehradun Kolkata Jammu Prayagraj Flight
हालांकि अभी इन हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। मगर इन शहरों में आवाजाही की बढ़ती डिमांड देख इन तीन शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इस समय हवाई अड्डे से वर्तमान में 18 से 20 हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। वहीं देहरादून हवाई अड्डे से 26 मार्च से कोलकाता, जम्मू और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। बता दें कि हवाई अड्डे से कोलकाता और जम्मू के लिए पूर्व में भी हवाई सेवा शुरू की गई थी। जिन्हें कुछ समय बाद बंद कर दिया गया था। मगर अब इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है। हालांकि अभी इन हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। विमानन कंपनियों का कहना है शेड्यूल बनाया जा रहा है और जल्द ही इसको जारी कर दिया जाएगा। 26 मार्च से कोलकाता के लिए इंडिगो अपनी सेवाएं शुरू करेगा। तो वहीं जम्मू व प्रयागराज के लिए एलाइंस एयरलाइंस सेवा देगा।