उत्तराखंड देहरादूनyouth found H3N2 virus positive in Dehradun

हल्द्वानी के बाद देहरादून में आया H3N2 वायरस, 1 युवक मिला पॉजिटिव..जानिए इसके लक्षण

बीते दिनों हल्द्वानी में दो लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब देहरादून में भी एक संक्रमित मरीज मिला है।

Dehradun H3N2 Influenza: youth found H3N2 virus positive in Dehradun
Image: youth found H3N2 virus positive in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: हल्द्वानी के बाद अब देहरादून में भी एच3एन2 ने दस्तक दी है।

H3N2 Influenza virus in Dehradun

देहरादून के रहने वाले एक युवक में एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस से जुड़े केस लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। बीते दिनों हल्द्वानी में दो लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब देहरादून में भी एक मरीज मिला है। चिंता की बात यह है कि पिछले दो महीनों में करीब 20 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हाल में दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। मरीज पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट है। 2 दिन पहले ही उसकी जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है। दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दून निवासी 35 वर्षीय एक युवक को अस्थमा की दिक्कत थी। एक हफ्ते पूर्व मरीज को भर्ती किया गया। उसे दिक्कत बढ़ने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। साथ ही एच3एन2 की जांच के लिए सैंपल भेजा गया। शुक्रवार को सैंपल की रिपोर्ट आई, जो कि पॉजिटिव है। एच3एन2 वायरस सीधे नाक, गला, फेफड़े और सांस से संबंधित समस्याओं से लोगों को पीड़ित कर देता है। मधुमेह रोगी, कैंसर पीड़ित, किडनी, बुजुर्ग, बच्चे, सांस के मरीज, गंभीर बीमारी के मरीज और सांस के मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।