उत्तराखंड देहरादूनNewborn baby found in toilet of Dehradun hospital

देहरादून में बेरहम मां की करतूत, अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देकर फरार हुई

देहरादून: अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर युवती हुई फरार, सीसीटीवी से पुलिस कर रही जांच

Dehradun Hospital Toilet Newborn: Newborn baby found in toilet of Dehradun hospital
Image: Newborn baby found in toilet of Dehradun hospital (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के उप जिला चिकित्सालय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Newborn baby found in Dehradun hospital toilet

यहां एक मां नवजात बच्चे को शौचालय में जन्म देने के बाद फरार हो गई है। सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात के पड़े होने की सूचना दी। लेकिन जन्म देने वाली मां का कहीं अता पता नहीं मिला।दरअसल कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और प्रेमनगर क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बीते बुधवार सुबह करीब सात बजे सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात के पड़े होने की सूचना दी। लेकिन उसको जन्म देने वाली मां कहीं नहीं मिली। नवजात की तबियत खराब थी, जिसके बाद उसका उपचार किया गया और उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले, जहां एक युवती युवक के साथ अस्पताल से बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवती की आयु 23 वर्षी है। गर्भवती युवती जिला उप चिकित्सालय पहुंची, अपना पंजीकरण कराया। उसके बाद वह भर्ती न होकर अस्पताल में बने शौचालय में चली गई और नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। पुलिस युवती की खोजबीन कर रही है।