उत्तराखंड चम्पावतBus crushed people in Tanakpur 5 died

उत्तराखंड में नवरात्र पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत..7 लोग घायल

पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। अब तक 5 लोगों की सांसें थम चुकीहैं।

Champawat Tanakpur bus accident: Bus crushed people in Tanakpur 5 died
Image: Bus crushed people in Tanakpur 5 died (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां टनकपुर स्थित सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में हिस्सा लेने आए कुछ श्रद्धालुओं के ऊपर बस चढ़ गई।

Bus crushed people in Tanakpur 5 died

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे में मरने वालों में 3 महिला श्रद्धालु भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ठूलीगाड़ पार्किंग में एक चालक बस को बैक कर रहा था। तभी बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टनकपुर के अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मृतकों में बद्री नारायण पुत्र राम लखन उम्र 43 वर्ष, निवासी सौहराव, बहराईच उ.प्र., माया राम पुत्र बब्बू (29), उपरोक्त सौहराव, बहराईच उ.प्र., नेत्रावती पुत्री वीर सिंह( 20), निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र., अमरावती पत्नी मोहन सिंह(26) निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र व रामदेई पत्नी तोता राम( 30) निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र. शामिल हैं। घायलों में कौशल्या देवी पत्नी बद्री( 40) निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र., कुसुम देवी पत्नी राम सूरत(59) निवासी सौहराव थाना रामगांव, बहराईच उ.प्र., पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद(40) निवासी सौहराव थाना रामगाव बइराईच उ.प्र., सरोज पुत्री बद्री(04) निवासी सौहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र., राधिका पुत्री बद्री( 05) निवासी सोहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र., प्रियांसी पुत्री मोहन सिंह( 3) निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं, उ.प्र. व राम सूरत पुत्र अशरफी( 48) निवासी बहराईच उ.प्र. शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए टनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।