उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus cases suddenly increased in Uttarakhand

उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में अचानक बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में 21 हजार लोग पॉजिटिव, 9 मौत

कोरोना में आया जबरदस्त उछाल, कहीं चौथी वेव का तो नहीं है खतरा? देशभर में 21 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

uttarakhand coronavirus: Coronavirus cases suddenly increased in Uttarakhand
Image: Coronavirus cases suddenly increased in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus cases increased in Uttarakhand

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में दो-दो लोगों ने जान गंवाई। जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिला है। यह आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। बीते सोमवार को भारत में कुल एक लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से अधिक हो गई है।केंद्रीय मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है।