उत्तराखंड पिथौरागढ़Rock fell on Tawaghat-Garbadhar-Lipulekh road

उत्तराखंड: अचानक सड़क पर भरभराकर गिरी चट्टान, मलबे में दबा सेना का ट्रक..चालक लापता

पिथौरागढ़ से दुखद खबर.. लिपुलेख मार्ग पर दरकी चट्टान, सेना का ट्रक मलबे में दबा, चालक हुआ लापता

Uttarakhand army truck rock fell: Rock fell on Tawaghat-Garbadhar-Lipulekh road
Image: Rock fell on Tawaghat-Garbadhar-Lipulekh road (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़-चीन सीमा तक जाने वाले तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के पास बीते दिन बड़ा हादसा हो गया।

Rock fell on Tawaghat-Garbadhar-Lipulekh road

यहां बीते दिन विशाल चट्टान टूट कर गिर गई। मौके पर सेना का सामान लेकर जा रहा ट्रक मलबे में दब गया। हादसे के बाद से ट्रक चालक लापता बताया जा रहा है। वहीं घटना के 24 घंटे बाद भी मलबा नहीं हटाया जा सका है। वहीं चट्टान गिरने के बाद से ही व्यास घाटी में चीन सीमा से लगे उच्च हिमालय का संपर्क कटा हुआ है। वहीं उच्च हिमालय की तरफ गए वाहन भी बुरी तरह फंसे हुए हैं। घटना सोमवार सायं की बताई जा रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हादसे के दौरान सेना का एक ट्रक धारचूला से सेना का सामान गुंजी पहुंचाने जा रहा था। ट्रक जब गर्बाधार के पास पहुंचा, अचानक दरकी विशाल चट्टान ट्रूटकर सीधे ट्रक पर जा गिरी। ट्रक चालक हयात सिंह (उम्र 25 वर्ष) पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम रांथी धारचूला हादसे के बाद से लापता हो गया।हादसे की सूचनागर्बाधार क्षेत्र में मोबाइल फोन में सिग्नल नहीं होने से देर रात को मिली। वहीं सुबह से मौके पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। मलबे में दबे चालक का पता नहीं चल सका है। बता दें कि उत्तराखंड में बेमौसम की बरसात हादसों का सबब बनी हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हालात खराब हैं। सड़कों पर मलबा आने से यात्रा में बाधा हो सकती है। ऐसे में हमारी आपसे अपील है कि खराब मौसम के दौरान पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें।