उत्तराखंड देहरादूनUKSSSC Recruitment Exam Date and Schedule

उत्तराखंड: UKSSSC ने किया 3 भर्ती परीक्षाओं का ऐलान, 2 मिनट में पढ़ लीजिए बड़ी अपडेट

UKSSSC ने किया तीन मुख्य भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा होगी इस दिन

UKSSSC latest bharti exam: UKSSSC Recruitment Exam Date and Schedule
Image: UKSSSC Recruitment Exam Date and Schedule (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में निरस्त की गई तीन भर्ती परीक्षाओं की नई तारीख का कई अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

UKSSSC Recruitment Exam Date and Schedule

यूकेएसएससी ने पूर्व में निरस्त की गई तीन मुख्य परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा शामिल है। नई तारीखों के ऐलान के अनुसार अब सचिवालय रक्षक 2021 भर्ती परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। जल्द ही आयोग इसके प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर जारी करेगा। दरअसल, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जांच के दौरान सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से वन दरोगा 2019 भर्ती परीक्षा की नई तारीख भी जारी कर दी गई है। अब वन दरोगा 2019 भर्ती परीक्षा 11 जून 2023 को होगी। पूर्व में 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 के बीच इसके लिए परीक्षा करवाई गई थी। कुल मिलाकर 316 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी। यह भी लीक हो गई थी जिसके बाद इसको भी कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया था। तीसरी परीक्षा स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 है, जिसमें सबसे पहले गड़बड़ी सामने आई थी। उसके बाद इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 4 और 5 दिसंबर 2021 को हुई थी। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को 933 पदों के लिए करवाया गया था। आयोग की तरफ से अब स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीख जारी करते हुए 19 जुलाई 2023 को परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है।