हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीते शनिवार सुबह अफरातफरी मच गई। यहां अराजकतत्वों ने खूब जमकर हंगामा किया।
Petrol pump worker brutally beaten in Haldwani
पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अराजक तत्वों ने एक मामूली विवाद को लेकर पहले एक कर्मचारी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब बीच-बचाव करने दूसरा कर्मचारी पहुंचा तो उसको भी जमीन पर गिराने के बाद जमकर लात-घूंसे बरसाए। पंप संचालक और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गया। इस पूरी घटना से जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। फिलहाल अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें:
मामला मुखानी चौराहे से कुसुमखेड़ा की तरफ कुछ दूरी पर अब्दुल्ला फिलिंग स्टेशन पंप का है। हर रोज की तरह पंप कर्मचारी सुबह ड्यूटी पर जुटे थे। करीब नौ बजे स्कूटी लेकर पहुंचे युवक ने सेल्समैन से तेल भरने को और फिर छोटी सी बात पर दोनों के बीच विवाद छिड़ गया। गालीगलौज करते हुए दोनों हाथापाई पर उतारू हो गए। इस बीच युवक ने अपने साथियों को सूचना दी तो कुछ युवक कार में सवार होकर पहुंच गए और सेल्समैन भूपेश पांडे व केदार नाथ को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारी को जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसे बरसाए गए। मामले में पंप संचालक अशफाक हुसैन ने मुखानी थाने में अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।