देहरादून: अग्निवीर बनकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अपने सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है।
Uttarakhand Agniveer Recruitment Exam
भर्ती के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) आज से शुरू हो गई है। इस बार शारीरिक परीक्षण से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जाएगा। जिसके लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसे रैली स्थल पर साथ ले जाना होगा। परीक्षा के लिए गढ़वाल में देहरादून, रुड़की व पौड़ी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देहरादून में पांच केंद्र बनाए गए हैं। लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी कुछ नियमों का ध्यान रखें। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान, तिथि और समय पर पहुंचना होगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित हैं। परीक्षा से जुड़े निर्देश प्रवेश पत्र पर भी दिए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें ध्यान से पढ़ लें। देहरादून में इओन डिजिटल जोन सेलाकुई, इओन डिजिटल जोन कुआंवाला, तुलाज इंस्टीट्यूट, डीडी कॉलेज और एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को देहरादून के 54 केंद्रों में एनडीए और सीडीएस की परीक्षा भी संपन्न हुई। नोडल अधिकारी परीक्षा एवं एडीएम एफआर रामजीशरण शर्मा ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर सीडीएस परीक्षा आयोजित हुई। जबकि 33 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए/ नेवल एकेडमी की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पहली बार होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 14 केंद्र बनाए गए हैं। इसके एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।