नैनीताल: चारधाम यात्रा से पहले कोरोना के बढ़ते केस शासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है।
Coronavirus infected child death in Nainital
हर दिन सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। चिंता वाली बात ये है कि कोरोना जानलेवा भी साबित हो रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का इलाज नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के अनुसार बच्चे को निमोनिया और दूसरी शारीरिक दिक्कतें थीं। मेडिकल कॉलेज में 7 महीने बाद किसी कोरोना पेशेंट की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी जान लेते हैं। गुरुवार को प्रदेश में 141 लोग संक्रमित पाए गए। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। शुक्रवार को 24 घंटे में 154 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 80 लोग संक्रमित पाए गए।
ये भी पढ़ें:
1 जनवरी 2023 के बाद पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार पहुंच गया है। वर्तमान में 388 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 1014 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 154 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिनकी संख्या 80 है। इसी तरह नैनीताल में 21, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंहनगर में 9, पौड़ी व चमोली में 7-7, बागेश्वर में 5, अल्मोड़ा व चंपावत में 3-3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इस दौरान 101 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। बीते दिन हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एक संक्रमित की मौत हुई है। राज्य सरकार कोरोना से निपटने के हर इंतजाम कर रही है। आप भी अपनी जिम्मेदारी समझें। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें।