उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora Kasar Devi Foreign Family Akhand Ramayana Puja

उत्तराखंड आकर हनुमान भक्ति में लीन हुआ विदेशी परिवार, भजन कीर्तन के साथ जपा राम नाम

विदेशी परिवार हनुमान मंदिर में हुआ राम भक्ति में लीन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जपा राम का नाम..पढ़िए पूरी खबर

Almora Kasar Devi foreign family: Almora Kasar Devi Foreign Family Akhand Ramayana Puja
Image: Almora Kasar Devi Foreign Family Akhand Ramayana Puja (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: आज हम आपके लिए उत्तराखंड के कसार देवी से ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसको पढ़कर आपको भी गौरवान्वित महसूस होगा

Foreign Family Akhand Ramayana Puja at Kasar Devi

आपको यह पता चलेगा कि देश विदेश में लोग उत्तराखंड को कितनी महत्वता देते हैं। अखंड रामायण पाठ के दौरान कसार देवी (अल्मोड़ा) में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला जिसको देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कसार देवी में अखंड रामायण के दौरान एक विदेशी परिवार पहुंच गया और भक्ति में लीन हो गया। विदेशी परिवार को भक्ति में लीन देख सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए और सब ने साथ मिलकर भगवान की अराधना की। मंदिर पहुंचे विदेशी परिवार ने काफी देर तक भजन कीर्तन कर भगवान राम का नाम जपा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं ने भगवान राम के नाम का घंटों जप किया और बाद में ध्यान भी लगाया। आसपास के गांवों से भी सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे जो विदेशी परिवार की भगवान राम के प्रति आस्‍था देखकर अभिभूत हो गए। दरअसल गरमपानी स्थित उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के तट पर हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ अरे दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया मगर भक्तिमय माहौल में चार चांद लगाए वहां पर आने वाले एक विदेशी परिवार ने। विदेशी श्रद्धालुओं ने भगवान राम के नाम का घंटों जप किया बाद में ध्यान भी लगाया। उनको देखकर हर कोई अभिभूत हो गया और सब ने मिलजुल कर पूजा आराधना की।