उत्तराखंड देहरादूनRetired bank employee cheated of Rs 80 lakh in Dehradun

देहरादून: 63 साल के बुजुर्ग ने 20 साल छोटी महिला से की शादी, महिला ने लगाया 80 लाख का चूना

रिटायरमेंट के बाद सताने लगा अकेलापन तो 20 साल छोटी महिला पर आया दिल, महिला ने लगा दिया 80 लाख का चूना

dehradun retired bank employee fraud: Retired bank employee cheated of Rs 80 lakh in Dehradun
Image: Retired bank employee cheated of Rs 80 lakh in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: अकेलेपन इंसान से क्या-क्या ना करा जाए। अब देहरादून में ही देख लीजिए।

Retired bank employee cheated in Dehradun

एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को जीवन में अकेलापन इस कदर भारी लगने लग गया कि वे 20 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठे। उसी लड़की ने उनको 80 लाख रुपए की चपत लगा दी। जी हां, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से रिटायर्ड बैंक अफसर से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। बुजुर्ग का रिटायरमेंट से पहले तलाक हो गया था। वह अकेला महसूस कर रहे थे और इसी अकेलेपन में वे 20 साल छोटी महिला को दिल दे बैठे।।। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बड़े और महिला ने बुजुर्ग से अलग-अलग बहाने देकर 80 लाख रुपए ठग लिए और उसके बाद दोनों के बीच शादी तक बात पहुंच गई। मगर जब शादी का दिन आया, तो महिला अपना फोन बंद कर फरार हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के पटेल नगर निवासी 63 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह सितंबर 2021 में बैंक से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट से पहले उनका पत्नी से तलाक हो गया था। काफी अकेलापन महसूस होने की वजह से उन्होंने शादी करने का मन बनाया। विज्ञापनों की सहायता से वह आरोपी प्रीति तक पहुंचे और प्रीति ने अपनी उम्र 43 वर्ष बताई। प्रीति ने खुद को तलाकशुदा बताया और कहा कि वह प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का काम करती है। प्रीति ने प्लॉट खरीदने के लिए उनसे 20 लाख रुपये मांगे। 3-4-दिनों में उसने यह रकम वापस भी कर दिए। इतने भरोसे के चलते वह उसे पैसे देते रहे और उसके अकाउंट में धीरे-धीरे करके सत्तर लाख जमा करा दिए और इसी के साथ दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया मगर शादी के दिन लड़की ने अपना असली रंग दिखाते हुए फोन स्विच ऑफ कर लिया और भाग गई। वहीं पुलिस आरोपी महिला की जांच पड़ताल कर रही है और खोजबीन का प्रयास कर रही है।