उत्तराखंड हरिद्वारgangster sunil rathi in haridwar jail

उत्तराखंड: इस कुख्यात गैंगस्टर से तंग आ गई पुलिस, तिहाड़ जेल भेजने की लगाई गुहार

सुनील राठी के लिए उत्‍तराखंड में नहीं हाई सिक्योरिटी जेल, शासन ने यूपी और दिल्ली पुलिस से कैदी को ले जाने की लगाई गुहार

Sunil rathi uttarakhand police : gangster sunil rathi in haridwar jail
Image: gangster sunil rathi in haridwar jail (Source: Social Media)

हरिद्वार: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए हादसे के बाद अब प्रदेश सरकार कैदियों को रखने में हिचकिचा रही है।

Gangster sunil rathi in haridwar jail

प्रदेश सरकार भी कैदियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुई है। इस कड़ी में हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात क्रिमिनल सुनील राठी को वापस तिहाड़ भेजने की कवायद शुरू हो गई है।दरअसल गृह विभाग ने प्रदेश में हाई सिक्योरिटी जेल न होने का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सुनील राठी को वापस तिहाड़ ले जाने में सहयोग करने को कहा है। दरअसल कुख्यात सुनील सिंह राठी विभिन्न आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

गत वर्ष अप्रैल में एक मामले की सुनवाई के लिए उसे तिहाड़ जेल से उत्तराखंड लाया गया। तब से ही उसे वापस नहीं भेजा जा सका है प्रदेश में इस तरह के बड़े अपराधियों के लिए हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है। यहां जेल में उसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। ऐसे में हरिद्वार जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर सुनील राठी को वापस भेजने का अनुरोध किया था। इसके लिए बकायदा उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि यहां कैदी को रखने के लिए हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है। ऐसे में उसे वापस तिहाड़ भेजना जरूरी है। कैदी को वापस तिहाड़ भेजने की व्यवस्था में सहयोग दिया जाए।