उत्तराखंड हल्द्वानीnag nagin mating video viral in haldwani

उत्तराखंड: खेतों में मेटिंग करता दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

शिवदत्त गांव में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार की सुबह सांपों का जोड़ा खेत में अठखेलियां करता नजर आया।

Independence day 2024 Uttarakhand
Haldwani Nag Nagin Mating : nag nagin mating video viral in haldwani
Image: nag nagin mating video viral in haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के एक गांव में नाग-नागिन का जोड़ा झूमते नजर आया।

Nag nagin mating video viral in haldwani

नाग-नागिन के इस जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। नाग-नागिन के मेटिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। इस दौरान हल्द्वानी के एक गांव में नाग-नागिन अपने बिलों से बाहर निकल आए और प्रणयलीला करने लगे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ये घटना क्षेत्र में कौतुहल का विषय बनी हुई है। ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं। घटना हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां शिवदत्त गांव में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार की सुबह सांपों का जोड़ा खेत में अठखेलियां करता नजर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सांपों का जोड़ा नाग-नागिन का जोड़ा था। दोनों काफी देकर तक खेत में झूमते दिखाई दिए। इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग-नागिन के जोड़े को लेकर कई तरह की किवदंतियां मशहूर हैं।

सब्सक्राइब करें: