देहरादून: देहरादून निवासी यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
Uttarakhand Anurag dobhal in Big Boss OTT
सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्यूलर अनुराग डोभाल जल्द ही रिएलिटी शो बिग-बॉस ओटीटी-2 में नजर आएंगे। उन्हें फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। सलमान खान के साथ शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है। बिग बॉस ओटीटी -2 पेज के अनुसार इस बार कोरियोग्राफर आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी 'बिग बॉस ओटीटी-2' के कंटेस्टेंट होंगे। अनुराग को भी शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यूट्यूबर अनुराग की इस उपलब्धि पर अनुराग के साथ ही उनके स्वजन भी खुश हैं। अनुराग का परिवार डोईवाला के अठुरवाला में रहता है। 25 साल के अनुराग के यूट्यूब चैनल 'द यूके 07 राइडर' पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो पिछले छह सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, और इस प्लेटफॉर्म से उनकी लाखों की इनकम होती है। शुरुआत में अनुराग निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे। उनके पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक और माता गृहणी है। अनुराग ने बताया कि शो बिग बॉस में चुने जाने की जानकारी मिलने के बाद वह, उसके दोस्त व स्वजन खुश हैं। अनुराग कहते हैं कि वह वर्ष 2018 से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। उन्हें लोग अब अनुराग के नाम से कम और बाबू भैया के नाम से ज्यादा जानते हैं। बिग बॉस ओटीटी-2 का नया सीजन जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।