उत्तरकाशी: पुरोला कर्णप्रयाग के बाद आराकोट से एक और खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने नवाब उर्फ गुड्डू को हिरासत में लिया है।
Arakot Nawab aka Guddu in custody
गुड्डू पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन गेम के माध्यम से दोनों सगी बहनों से मुलाकात की। इसके बाद दोनों को मुंबई में नौकरी दिलाने के बहाने गुड्डू उन्हें भगाकर ले जाने लगा। दोनों बहनों की मां ने ये आरोप लगाए हैं कि वो दोनों बहनों से सेक्स चैट करता था। दोनों लड़कियां नेपाली मूल की हैं। उनको भगाकर ले जाने के प्रयास में त्यूणी पुलिस ने नवाब उर्फ गुड्डू को हिरासत में लिया है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
नवाब उर्फ गुड्डू मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला है। गुरुवार सुबह नवाब दोनों सगी नेपाली बहनों के साथ त्यूणी बस अड्डे पर आया था। जहां से वो गाड़ी किराए पर लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रूद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया। मौके पर पुलिस को बुलाने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। ये मामला मामला आराकोट पुलिस चौकी थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी को ट्रांसफर किया गया है। रूद्र सेना के कार्यकर्ता एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त लव जेहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है।