उत्तराखंड देहरादूनMarried woman posted child video in social media Sahaspur

उत्तराखंड में शादीशुदा महिला की घिनौनी हरकत, सोशल मीडिया पर डाले बच्चों के अश्लील वीडियो

शादीशुदा महिला की ऐसी शर्मनाक हरकत को जानकर पुलिस भी दंग रह गई है। महिला की हरकत का खुलासा होने के बाद उसके पति भी हैरान हैं।

Uttarakhand child video: Married woman posted child video in social media Sahaspur
Image: Married woman posted child video in social media Sahaspur (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में एक शादीशुदा महिला ने ऐसा घिनौना रूप दिखाया पूरे परिवार को शर्मसार होना पड़ा।

Sahaspur woman posted child video in social media

शादीशुदा महिला की ऐसी शर्मनाक हरकत को जानकर पुलिस भी दंग रह गई है। महिला की हरकत का खुलासा होने के बाद उसके पति भी हैरान हैं। दरअसल शादीशुदा महिला ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ा वीडियो अपलोड किया है। ये खबर देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द से आई है। एक महिला के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए थाना सहसपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ जांच विकासनगर को सौंप दी है। पुलिस ने बताया हादी हसन पत्नी सरीफ निवासी रामपुर खुर्द में चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इस वजह से महिला ने आईटी एक्ट की धाराओं का उल्लंघन किया है। सहसपुर थाना पुलिस ने 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच विकासनगर को सौंपी गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।