उत्तराखंड हल्द्वानीboyfriend sent private pictures to girlfriends husband in haldwani

उत्तराखंड: आज थी गर्लफ्रेंड की शादी, बॉयफ्रेंड ने होने वाले पति को भेजे ऐसे वीडियो..टूट गई शादी

आरोपी ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके चलते लड़की की शादी टूट गई।

Haldwani girl video photo : boyfriend sent private pictures to girlfriends husband in haldwani
Image: boyfriend sent private pictures to girlfriends husband in haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: गर्लफ्रेंड का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो प्रेमी घिनौनी हरकत पर उतर आया। उसने प्रेमिका की निजी तस्वीरें उसके होने वाले पति और जेठ को भेज दीं।

boyfriend sent private pictures to girlfriends husband

तस्वीरों-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके चलते लड़की की शादी टूट गई। मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है। जहां पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि कोटद्वार का रहने वाला अखिलेश देवरानी पुत्र प्रसन्न देवरानी साल 2019 में उसके साथ रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती थी, जो कि बाद में प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद शादी की बात आई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच पीड़ित के परिजनों ने उसकी शादी रानीखेत निवासी एक युवक से तय कर दी। 16 अप्रैल को उसकी सगाई हो गई।

ये भी पढ़ें:

इसकी भनक आरोपी अखिलेश को लगी तो वो युवती के होने वाले पति को उल्टे-सीधे मैसेज भेजने लगा। उसे युवती के बारे में घटिया बातें कहीं। उस वक्त आरोपी अखिलेश को मौके पर बुलाया गया तो उसने गलती मानते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। माफीनामा भी दिया था। 12 जून को युवती की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले 6 जून को अखिलेश ने युवती के होने वाले पति और जेठ को अभिषेक शर्मा नाम की आईडी से मैसेज किए और प्रेमिका की निजी तस्वीरें फेसबुक पर भेज दीं। मंगेतर ने वही तस्वीरें युवती को वॉट्सएप पर भेजीं। जिसके बाद उसने अखिलेश ऐसा न करने की गुजारिश की, लेकिन अखिलेश गाली-गलौज करने लगा और प्रेमिका की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। जिसके चलते उसकी शादी टूट गई। अब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।