उत्तराखंड रुद्रप्रयागMule handlers beat up pilgrims in Kedarnath

केदारनाथ में बदतमीज घोड़े-खच्चर वाले, बेकसूर तीर्थयात्री को बेरहमी से पीटा..देखिए वीडियो

केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला तीर्थयात्री व अन्य के साथ अभद्रता के साथ-साथ मारपीट भी की। आगे देखिए वीडियो

Kedarnath Mule Operator Video: Mule handlers beat up pilgrims in Kedarnath
Image: Mule handlers beat up pilgrims in Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में घोड़ा खच्चर संचालकों की दादागिरी और मनमानी बढ़ती जा रही है।

Mule handlers beat up pilgrims in Kedarnath

वे न केवल घोड़ों और खच्चरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं बल्कि केदारनाथ आने वाले यात्रियों को भी उनके व्यवहार और अभद्रता से परेशानियां हो रही हैं। हाल ही में घोड़ों और खच्चर संचालकों ने हद कर दी। उन्होंने केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला तीर्थयात्री व अन्य के साथ अभद्रता के साथ-साथ मारपीट भी की। बता दें कि महिला केदारनाथ की यात्रा कर रही थी कि तभी महिला को एक घोड़ा बेहद बुरी हालत में दिखाई दिया घोड़े का मालिक भी उसके पास में नहीं था और घोड़ा दर्द से तड़प रहा था। इसके बाद महिला ने आसपास के लोगों से मदद मांगी और घोड़े एवं खच्चर संचालकों से भी महिला ने मदद मांगने का प्रयास किया। तभी महिला ने देखा कि घोड़े और खच्चर संचालक एक और घोड़े को बुरी तरह पीट रहे हैं जिसका विरोध महिला ने किया तो उन्होंने उल्टा महिला के साथ अभद्रता कर मारपीट कर ली। पांच घोड़ा खच्चर संचालकों ने केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला तीर्थयात्री व अन्य के साथ अभद्रता के साथ-साथ मारपीट की। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इन सभी का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। इस खबर का पता लगते हैं मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय नाराजगी जताई है और पूरी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक व डीएम से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:

केदारनाथ धाम यात्रा पर आई श्रद्धालु तनुका पौंडार निवासी महिपालपुर नई दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई कि वह 10 जून को गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल जा रही थी। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा था। इस पर उसने वहां कुछ लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस दौरान एक व्यक्ति वहां पर अन्य पशुओं को भी पीट रहा था, जिसका उसने विरोध किया। इस पर घोड़ा संचालकों की भीड़ वहां पर आई और चार से पांच लोगों ने तनुका के साथ मारपीट और अभद्रता की। इस बीच बचाव करने आये अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी। केदारनाथ से वापस आने पर महिला श्रद्धालु ने कोतवाली सोनप्रयाग में इसकी शिकायत की है। वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग ने मामले की विवेचना करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को चिह्नित किया है। इनकी पहचान अंकित सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार, गौतम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने संबंधित विभाग से इन सभी घोड़े संचालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण करने का अनुरोध किया है।

सब्सक्राइब करें: