उत्तराखंड हल्द्वानीTwo bikes collided in Haldwani

उत्तराखंड: अंधेरे में दो बाइक्स की जबरदस्त भिड़ंत, तड़पते रहे दो युवक..एक युवक की मौत

हल्द्वानी-लालकुआं रोड पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, प्रशासन इन पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहा है।

haldwani bike collision: Two bikes collided in Haldwani
Image: Two bikes collided in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।

Two bikes collided in Haldwani

ताजा मामला हल्द्वानी का है। जहां दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। दूसरे युवक का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर हुआ। जहां गोरापड़ाव कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही दोनों बाइक पर सवार युवक सड़क पर गिर पड़े। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े-पड़े तड़प रहे थे। हर तरफ खून ही खून बिखरा था।

ये भी पढ़ें:

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। वहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त राजेश पुत्र सेवाराम के रूप में हुई। वो यूपी के पीलीभीत का रहने वाला था। राजेश गोला नदी में गाड़ी चलाने का काम करता था। वहीं हादसे में घायल दूसरे युवक का नाम सुमित बताया जा रहा है, वो हिमालय फार्म का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हल्द्वानी-लालकुआं रोड पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। प्रशासन इन पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहा है। बीते दिन यहां घने अंधेरे की वजह से एक बार फिर दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां रोड पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है।