उत्तराखंड अल्मोड़ाalmora priyanshi verma clear neet exam 2023

उत्तराखंड की प्रियांशी ने NEET EXAM में पाई कामयाबी, जानिए उनकी सफलता की कहानी

अल्मोड़ा नगर के तिलकपुर की रहने वाली प्रियांशी वर्मा ने नीट परीक्षा (NEET Exam 2023) उत्तीर्ण कर ली है। पढ़िए पूरी खबर

Priyanshi Verma NEET Exam 2023: almora priyanshi verma clear neet exam 2023
Image: almora priyanshi verma clear neet exam 2023 (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पढ़ाई से लेकर खेल, मनोरंजन, प्रशासन जैसे कई मंचों पर ये बेटियां अपनी भागीदारी निभा रही हैं। इस बीच एक और बेटी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

Almora priyanshi verma clear neet exam

अल्मोड़ा नगर के तिलकपुर की रहने वाली प्रियांशी वर्मा ने नीट परीक्षा (NEET Exam 2023) उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने सामान्य वर्ग में आल इंडिया स्तर पर 653 अंक हासिल कर 6240 वीं रैंक प्राप्त की है। आपको बता दें कि प्रियांशी ने कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से 2021 में 12 वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इसके अलावा उन्होंने पंतनगर विश्व विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी दूसरी रैंक हासिल की है। प्रियांशी के पिता एमएल वर्मा एनएच खंड रानीखेत में सहायक अभियंता हैं। इसके अलावा उनकी मां नीलम वर्मा कन्या हाईस्कूल रैलाकोट में सहायक अध्यापिका हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिचितों और शुभ चिंतकों ने हर्ष जताया है। प्रियांशी भविष्य में सफल न्यूरो सर्जन बनना चाहती हैं।