हल्द्वानी: नैनीताल का हल्द्वानी शहर। यहां 14 जून को एक मुस्लिम युवक का सिर मुंडवाकर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई।
hafeez misdeed with cow in haldwani
घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जो कि तमाम मोबाइल स्क्रीन से होते हुए पुलिस तक भी पहुंचा। जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक ने एक गाय संग अमर्यादित कृत्य किया था, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्रवासियों व हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी युवक के मुंह पर कालिख पोत दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं, जबकि कुछ दुकानें जबरन बंद कराई गई थीं। अब इस मामले में पुलिस ने 60 अज्ञात लोगों पर बलवा, अनादर कर बल प्रयोग करने व मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है। घटना कमलुवागंज क्षेत्र की है। जहां कुछ लोगों पर माहौल खराब करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें:
आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति का कहना है कि 16 जून को मुखबिर ने उनके वाट्सएप नंबर पर 14 जून को घटित घटना का वीडियो भेजा, जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेरा था और मुंह पर कालिख पोतकर उसके बाल काटे थे। इससे शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका थी। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम हफीज है, वो नई बस्ती स्वार, रामपुर हाल बरेली रोड का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कमलुवागंज चौराहे पर मुस्लिम लड़के ने गाय के साथ अमर्यादित कृत्य किया, लोगों ने उसे भागते हुए पकड़ा था। इस दौरान कई दुकानों में तोड़-फोड़ भी की गई। घटना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।