उत्तराखंड ऋषिकेशRudraksha forest in Kothar village of Rishikesh

ऋषिकेश आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी, यहां रुद्राक्ष के जंगल में होगा सुकून भरा सफर

ऋषिकेश के कोठार गांव में तैयार हो रहा रुद्राक्ष वन, लगाए जाएंगे 1000 पौधे..आप भी पढ़ लीजिए आज की अच्छी खबर

rishikesh rudraksh forest: Rudraksha forest in Kothar village of Rishikesh
Image: Rudraksha forest in Kothar village of Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश में स्थित यमकेश्वर ब्लॉक के कोठार गांव में जल्द ही आपको रुद्राक्ष वन देखने को मिलेंगे। इस गांव में।रुद्राक्ष के वन की स्थापना की जा रही है।

Rudraksha forest in Rishikesh

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बुधवार को यहां रुद्राक्ष के पौधे लगाकर इसका उद्घाटन किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप कोठार गांव में रुद्राक्ष वन की स्थापना की जा रही है। इसके लिए यहां करीब एक हजार से अधिक रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे हैं। इस गांव को एक सुंदर और प्रकृति के समृद्ध माॅडल गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटन भी बढ़ेगा।यह आस्था, आध्यात्मिकता, साधना के साथ ही जीविका के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा में आने वाले श्रद्धालु यहां पर बैठकर प्रकृति का आनंद ले सकेंगे और भगवान शिव के थोड़ा और करीब जा पाएंगे। कुछ वर्षों बाद इन पौधों से रुद्राक्ष भी प्राप्त हो सकेंगे जिससे ग्रामीणों के लिए आजीविका का मार्ग खुलेगा और स्वरोजगार की राह भी उनके लिए खुल जाएगी।