उत्तराखंड रुड़कीRoorkee Belda case Video of Inspector Manoj Mainwal wife

उत्तराखंड: बेलड़ा के बवाल में बुरी तरह घायल हुए इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल, पत्नी ने की भावुक अपील

बवाल (roorkee belda case) के दौरान हुए संघर्ष में पुलिस के दो इंस्पेक्टर, एक दारोगा समेत पांच लोग घायल हो गए थे। इनमें इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल भी शामिल हैं। उनकी पत्नी का ये वीडियो देखिए

roorkee belda case update: Roorkee Belda case Video of Inspector Manoj Mainwal wife
Image: Roorkee Belda case Video of Inspector Manoj Mainwal wife (Source: Social Media)

रुड़की: रुड़की के बेलड़ा गांव में 12 जून को हुए बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Roorkee belda case update

इस मामले में जहां महापंचायत करने का एलान किया गया है, वहीं सरकार और पुलिस प्रशासन पर दलित उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। बवाल के दौरान संघर्ष में पुलिस के दो इंस्पेक्टर, एक दारोगा समेत पांच लोग घायल हो गए थे। इनमें इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल भी शामिल हैं। बेलड़ा मुद्दे पर जारी राजनीति के बीच इंस्पेक्टर मैंनवाल की पत्नी का भावुक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें मंगलौर कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल की पत्नी अर्चना ने कहा कि बवाल वाले दिन उनके पति ड्यूटी कर रहे थे। जिन लोगों ने उन पर हमला किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

Video of Inspector Manoj Mainwal wife

अर्चना ने साफ कहा कि उनके पति पर भीड़ ने हमला किया, वो तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उनका कसूर बस इतना था कि वह भीड़ को समझा रहे थे कि कानून को अपने हाथ में न लें, लेकिन भीड़ ने उन पर ही जानलेवा हमला कर दिया। अर्चना ने भावुक होकर कहा कि उनके पति की हालत ऐसी है कि वह अब खुद अपना कोई काम भी नहीं कर पा रहे हैं। अर्चना का कहना है कि क्या पुलिस इंसान नहीं है। इस मामले में लोग राजनीति कर पुलिस को ही दोषी बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। बता दें कि बेलड़ा में पंकज नाम के युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में भीम आर्मी और बसपा के बाद अब कांग्रेस भी प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रही है।