उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather Update 5 July

आज उत्तराखँड के 7 जिलों में होगी आफत की बारिश, भूस्खलन का भी खतरा, सावधान रहें

Uttarakhand Weather Update 5 July लोग आफत की बारिश के थम जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा। 7 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Uttarakhand Weather Update: Uttarakhand Weather Update 5 July
Image: Uttarakhand Weather Update 5 July (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Uttarakhand Weather Update 5 July

भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हैं। नदी-गदेरे उफनाए हुए हैं। लोग आफत की बारिश के थम जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा। उत्तराखंड में 7 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 8 से 14 जुलाई तक आंशिक बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में मानसून कमजोर पड़ सकता है, इससे गर्मी बढ़ेगी। महीने के अंतिम हफ्ते में भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। आज राज्य के बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, चमोली और चंपावत जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Weather Forecast

कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है। चारधाम की यात्रा पर निकल रहे यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई, हालांकि दोपहर में लोग उमस से परेशान रहे। कुमाऊं के क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ाई है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।