उत्तराखंड हल्द्वानीuttarakhand hotelier nikhil death in jaipur

जयपुर में उत्तराखंड के होटलियर भाई की मौत, विधवा मां का इकलौता बेटा चला गया

बताया जा रहा है कि निखिल होटल मैनेजमेंट करने के बाद जयपुर में नौकरी कर रहा था। वहां उसकी अचानक मौत से परिवार वाले हैरान हैं।

uttarakhand hotelier death jaipur: uttarakhand hotelier nikhil death in jaipur
Image: uttarakhand hotelier nikhil death in jaipur (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी के हल्दूचौड़ का रहने वाला निखिल अपनी मां का इकलौता सहारा था। आज वो सहारा इस दुनिया से चला गया।

Uttarakhand hotelier death in jaipur

निखिल की जयपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद से निखिल की विधवा मां बेसुध हो गई हैं। बताया जा रहा है कि निखिल घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि निखिल होटल मैनेजमेंट करने के बाद जयपुर में नौकरी कर रहा था। वहां उसकी अचानक मौत से परिवार वाले हैरान हैं। बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ का निवासी निखिल जयपुर (22) के एक प्रतिष्ठित होटल में काम करता था। निखिल ने गोरापड़ाव स्थित निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट किया था। निखिल की मौत की सूचना होटल संचालकों द्वारा परिजनों को दी गई। अब उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। निखिल अपनी मां का इकलौता सहारा था। घर के इकलौते चिराग के मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। उसकी मां बदहवास की स्थिति में है।